CRIME

पन्द्रह दिनों से लापता युवक का गला शव मिला, परिजनों ने कपड़ों से की शिनाख्त

मृतक की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । कोहना थाना क्षेत्र के एलनगंज इलाके में खाली जमीन पर बने एक सूखे नाले में शनिवार को युवक का गला हुआ शव मिला। युवक पिछले पंद्रह दिनों से लापता था। परिजनों ने कपड़ों से उसकी शिनाख्त की। सूचना पर पहुंची ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

पनकी स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार (30) एलनगंज स्थित पंचर की दुकान चलाता था। परिवार में उसके पिता बाबूलाल और पांच भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों के मुताबिक बीती एक फरवरी से वह घर नही पहुंचा था। कई दिनों तक उसे ढूंढने के बाद छह तारीख को कोहना थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने यह भी बताया कि पूरा परिवार एलनगंज स्थित एल्गिन मिल कंपाउंड में रहता था। लेकिन कुछ साल पहले कोर्ट के आदेशों के बाद उसे खाली करवा लिया गया था। तब से पूरा परिवार कांशीराम कॉलोनी में रहने लगा था।

मुकेश की यहीं पंचर की दुकान भी थी। इसलिए परिजन उसे रोजाना कंपाउंड जो अब खंडहर बन चुका है। उसके आस-पास ढूंढने भी आते थे। शनिवार को जब वह छानबीन करते हुए कंपाउंड के अंदर पहुंचे तो उन्हें सूखे नाले से अजीब तरह की बदबू का अहसास हुआ। उन्होंने खुद जाकर देखा तो उन्हें मुकेश का गला हुआ शव मिला। जिसकी शिनाख्त कपड़ो से की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया। शव पूरी तरह से गल चुका था। उसके शरीर में मांस ही नही बचा था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जानवरों ने उसे नोच नोंचकर खाया होगा। बल्कि उसके पैरों में बची हड्डियों में पॉलिथीन बंधी हुई थी।

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूरी तरह से गले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो पायेगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top