CRIME

मांगों पर अड़े परिजन, मृतक का नहीं कर रहे हैं अंतिम संस्कार

पुलिस से वार्ता करते परिजन
मृतक के घर पर लगी भीड़

अमेठी, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरगपुर गांव निवासी शिव प्रकाश कोरी (38) पुत्र हेमई की बुधवार को गांव से 2 किलोमीटर दूर बाग में पेड़ से लटकती हुई लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजन के सुपुर्द कर दिया है। इसके बावजूद 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है लेकिन परिजन लाश का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं है।

मृतक की पत्नी संगीता कोरी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। लेकिन इसके बावजूद परिजन है कि मनाने को तैयार ही नहीं है। परिजन लगातार अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि जब तक नामजद लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हालांकि कल से ही मृतक के घर पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है।

इस मामले में मौके पर मौजूद सीओ ने बताया कि पुलिस जितना मदद कर सकती थी पीड़ित परिवार की मदद करते हुए पूरी कार्रवाई की है। इसके बावजूद इन लोगों की मांग लगातार एक के बाद एक बनी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटीमार्टम हैंगिंग आया हुआ है ऐसे में हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोप के आधार पर किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं। पीड़ित परिजनों के साथ पुलिस की पूरी संवेदना है हम लोग परिजनों से लगातार वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / LOKESH KUMAR TRIPATHI

Most Popular

To Top