Madhya Pradesh

(फालोअप) उज्जैन: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के 11वीं के छात्र की हत्या

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के 11वीं के छात्र की हत्या
स्कूल बैग मिला घटना स्थल से
स्कूल आय डी भी मिली

उज्जैन,7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के 11वीं के छात्र की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। विद्यार्थी का शव शुक्रवार काे स्कूल से करीब 8 किमी दूर पंवासा थाना क्षेत्र में मिला। मृतक के गले में रस्सी बंधी थी वहीं उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था।

एएसपी नितेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे यह सूचना मिली थी कि एक लड़के का शव मक्सी मार्ग पर पाण्ड्याखेड़ी के नाले के समीप पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। शव के गले में रस्सी थी वहीं मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। समीप में स्कूल बेग पड़ा था। मृतक स्कूल के गणवेश में था। उसके आयडी कार्ड से जानकारी मिली कि उसका नाम नैतिक पाल(18 वर्ष) पिता प्रकाश पाल, माता दिव्या पाल निवासी सी-14, राज रायल एन्क्लेव, जीरो पाइंट ओव्हरब्रीज के समीप, उज्जैन था। पुलिस ने आयडी कार्ड पर दिए गए मोबाइल नं.9993834046 पर सम्पर्क किया लेकिन मोबाइल फोन पर तत्काल सम्पर्क नहीं हो सका। इसके चलते फारेंसिंक विभाग द्वारा जांच के बाद, पंचनामा बनाकर शव को चरक अस्पताल के समीप पोस्टमार्टम रूम में पहुंचवा दिया गया।

एएसपी भार्गव ने बताया कि स्कूल में प्रारंभिक पूछताछ के बाद पता चला कि नैतिक शुक्रवार को अपने दोस्त के साथ दो पहिया वाहन पर स्कूल के लिए निकला। अपने दोस्त को उसने स्कूल छोड़ा लेकिन वह नहीं गया। स्कूल प्रशासन ने भी उसकी अनुपस्थिति दर्शाई। पुलिस की जांच की दिशा इस बात पर है कि वह स्कूल क्यों नहीं गया और स्कूल के बाहर दोस्त को छोडऩे के बाद वह किस तरफ,किसके साथ गया। उसका शव यहां कैसे पहुंचा। पुलिस मानकर चल रही है कि मामला हत्या का है। पुलिस सीसीटीवी केमरे के फुटेज खंगाल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top