West Bengal

फाल्गुन की बारिश से तापमान में गिरावट, सप्ताहांत में लौटेगी सर्दी

आसमान में बिजली

कोलकाता, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में फाल्गुन की बारिश ने तापमान में अचानक गिरावट ला दी है। गुरुवार से शुरू हुई इस बारिश ने राज्य के कई जिलों में सर्दी का एहसास फिर से जगा दिया है। शुक्रवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जिससे सुबह के समय ठंडक का असर साफ महसूस हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश रविवार तक जारी रह सकती है। शुक्रवार को भी कोलकाता समेत पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। शनिवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

रविवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, बांकुड़ा और पूर्व बर्धमान में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, बाकी जिलों में हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है।

उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग और कालिम्पोंग की ऊंची पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक हल्की बर्फबारी हो सकती है। सिक्किम में भी हिमपात के आसार हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top