Jharkhand

मयूर कंपनी के नाम पर बेची जा रही थी नकली हल्दी, अवैध कारोबारी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा जप्त किया गया हल्दी का नकली पैकेट
जब्त किया गया हल्दी

रामगढ़, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर में नामी गिरामी खाद्य कंपनियों के नाम पर नकली सामानों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब हल्दी बेचने वाली मयूर कंपनी के मालिक अशोक अग्रवाल ने रामगढ़ के बाजार में उनकी कंपनी के नाम पर नकली हल्दी का पैकेट पाया। छानबीन के दौरान पता चला कि रामगढ़ शहर के न्यू कॉलोनी में मयूर कंपनी के नाम पर नकली हल्दी की पैकिंग हो रही है और उसे बाजार में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।

मयूर ब्रांड अशोक पैकर्स मसाला के संचालक अशोक अग्रवाल को सूचना मिली थी कि रामगढ़ में मयूर कंपनी की हल्दी पैकिंग की जा रही है। सूचना पर वे रामगढ़ थाना पहुंचे और रामगढ़ पुलिस को इस अवैध कारोबार की सूचना दी। अशोक अग्रवाल की सूचना पर पुलिस ने न्यू कॉलोनी निवासी पवन कुमार साहू के घर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को वहां से 250 ग्राम के पैकेट में बड़े पैमाने पर हल्दी मिला। सभी पैकेट पर मयूर कंपनी का नाम छपा हुआ था। पुलिस ने वहां से एक पैकिंग मशीन और हल्दी के सैकड़ो पैकेट जब्त किया। साथ ही पवन कुमार साहू को गिरफ्तार कर थाना ले आई है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top