CRIME

देवरिया में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

फोटो

देवरिया, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फर्जी दस्तावेजों के सहारे जिले में नौकरी कर रहे एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

विक्रांतवीर सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को खामपार थाने के ग्राम बरहिहा स्थित परशुराम परसन टोला निवासी संजय यादव उर्फ ​​गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शैलेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी भाटपार रानी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, तभी सूचना मिलने पर पुलिस ने आज उसे बंगरा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top