HEADLINES

ग्रामीण विकास मंत्रालय के नाम पर ‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन’ का फर्जी भर्ती अभियान

ग्रामीण विकास मंत्रालय (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आम जनता का ध्यान एक संगठन द्वारा कथित तौर पर मंत्रालय के नाम पर भर्ती करने वाले धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों की ओर दिलाया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन विज्ञापनों में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन (एनआरडीआरएम) का दावा है कि उसका कार्यालय डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, नई दिल्ली, 110001 में है और उसकी वेबसाइटें www.nrdrm.com(http://www.nrdrm.com) और www.nrdrmvacancy.com (http://www.nrdrmvacancy.com) हैं लेकिन वह ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र के तहत काम नहीं करता है, जैसा कि दावा किया गया है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उपरोक्त संदर्भ में आम जनता को यह चेतावनी दी है कि राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन (एनआरडीआरएम) द्वारा इस मंत्रालय या इसके अधिकारियों के नाम पर की गई किसी भी भर्ती गतिविधि को धोखाधड़ी माना जा सकता है और इसका कोई समर्थन नहीं है। ग्रामीण विकास मंत्रालय अपनी भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में कोई शुल्क या अन्य शुल्क नहीं लेता है या आवेदकों के बैंक खातों की जानकारी नहीं मांगता है। साथ ही, इस विभाग में भर्ती की जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट यानी rural.gov.in पर उपयुक्त रूप से पोस्ट की जाती है।

————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top