बलिया, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनपद की पुलिस ने फर्जी रेलवे अधिकारी बनकर रेलवे में नौकरी और ठेका दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक कार भी बरामद की है।
प्रयागराज के कोतवाली थाना के सारंगपुर निवासी प्रभाकर तिवारी ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल दिसम्बर में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बिहार के रोहतास जिले के कपसिया निवासी और अपने को रेलवे में सेक्शन इंजीनियर बताने वाले राजीव मिश्रा ने रेलवे में नौकरी और स्क्रैप का ठेका दिलाने के नाम पर उससे कई बार में करीब आठ लाख रुपये ले लिए। रुपये देने के बाद नौकरी नहीं मिलने पर पैसे मांगे तो धमकी देने लगा। इसके अलावा वाराणसी के सिगरा निवासी इन्द्रकांत मिश्रा ने भी पुलिस से राजीव मिश्र और उसके भाई आशुतोष मिश्र पर ऐसा ही आरोप लगाया था। दोनों ने रेलवे अधिकारी बनकर नौकरी का झांसा दिया था और करीब सात लाख रुपये ऐंठ लिए थे।
एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि पुलिस ने पालीटेक्निक ग्राउंड के पास से राजीव मिश्र को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कुछ नकदी, मोबाइल फोन और एक कार बरामद हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी