Delhi

हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से ठगी करने वाले नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ ने हनी ट्रैप में भोले भाले लोगों को फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले 3 नकली पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस का फर्जी आईकार्ड और दिल्ली पुलिस की वर्दी बरामद की है। पुलिस ने बिना किसी शिकयत के केवल गुप्त सूचना के बाद ये कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आए ये तीनों आरोपित बड़े ही शातिर हैं। यह कारोबारियों और अमीर लोगों के साथ पहले सोशल मीडिया के जरिये संपर्क साधकर दोस्ती करते थे और फिर विश्वास दिलाने के बाद किसी जगह बुलाकर उन्हें हनी ट्रैप में फंसाकर नकली दिल्ली पुलिस वाले बनकर जाली छापा मारते और पीड़ित से मोटी रकम की मांग करते थे।

रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी विष्णु कुमार ने बताया कि रोहिणी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ को कुछ नकली पुलिसकर्मियों द्वारा ब्लैकमेलिंग करने की जानकारी मिली और ये भी पता चला कि ये फर्जी पुलिसकर्मी रोहिणी इलाके में आने वाले हैं। सूचना को पुख्ता कर बुध विहार श्मशान घाट पर ट्रैप लगाकर स्कूटी पर सवार पुलिस की वर्दी पहने इन तीनों आरोपितों से रोककर पूछताछ की, जिसमें ये कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे सके और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपितों की पहचान नीरज, योगेश और आशीष के रूप में हुई है। यह तीनों हरियाणा के बहादुर गढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से दो स्कूटी, पुलिस की दो वर्दी एक दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर का नकली आई कार्ड और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये तीनों आरोपित बेरोजगार हैं। इनमें से नीरज इस गैंग का सरगना है, जिस पर हनी ट्रैप के तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top