CRIME

वसूली करने पहुंचा फर्जी थानेदार चढ़ा पुलिस के हत्थे 

कूदने से पहले युवक ने देखी गिरने वाली जगह  परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला करवाया दर्ज

जयपुर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । वसूली करने पहुंचे एक फर्जी थानेदार को मुहाना थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपित एक व्यक्ति को पार्सल के जरिए धोखाधड़ी और माल चोरी की शिकायत को रफा दफा करने के मामले में तीन लाख रुपये मांग रहा था।

पुलिस के अनुसार मुहाना थाना इलाके में रहने वाले भोलूराम के घर पर एक थानेदार पहुंचा। थानेदार ने अपना नाम हनुमान प्रसाद शर्मा बताया। आरोपित ने पीडित को धमकी दी कि तुम्हारे खिलाफ धोखाधडी की शिकायत मिली है। आरोपित ने पीडित को पार्सल के जरिए धोखाधडी और माल चोरी की शिकायत आने की बात कहीं। नाम सुनकर पीडित डर गया और उसे घर में अंदर ले जाकर चाय-नाश्ता करवाया। आरोपित ने केस को रफा-दफा करने के लिए उससे तीन लाख रुपये की मांग की। इसके बाद पीडित ने सत्यापन के लिए मुहाना थाने में फोन किया तो वहां पर इस नाम का कोई भी थानेदार नहीं होना सामने आया। मुहाना थाने की कारगुजारी को सुनकर एक बार खुद थाना प्रभारी मदन लाल चौक गए। पीडिता की शिकायत सुनकर थानाधिकारी पुलिस दल के साथ पीडित के घर पहुंचे तो आरोपित पुलिस को देखकर घबरा गया और वहां से भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपित के खिलाफ पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपित को अरेस्ट कर उससे पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top