West Bengal

बशीरहाट में लाखों रुपये के नकली नोट बरामद

बशीरहाट, 04 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बांग्लादेश सीमा से सटे बशीरहाट में पुलिस ने शनिवार देर रात विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में जाली नोट बरामद किया। इस मामले में शेख अबुल राजा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात मटिया पुलिस स्टेशन और बशीरहाट जिला पुलिस की एक विशेष टीम ने सूचना मिलने के बाद मटिया के मथुरापुर में एक घर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 34 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में घर से 33 लाख 56 हजार 300 रुपए के नकली नोट बरामद हुए। इनमें 200, 500 और दो हजार रूपए के नोट शामिल हैं। पुलिस ने घटना के सिलसिले में मकान मालिक के भाई शेख अबुल राजा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मकान का मालिक फरार है। इस बात की जांच की जा रही हैं कि घर में इतनी बड़ी मात्रा में जाली नोट क्यों रखे गए थे और तस्करी की योजना कहां बनाई जा रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top