CRIME

कानपुर: लाखों की ठगी मामले में डेढ़ वर्ष से फरार फर्जी आईएएस गिरफ्तार

कानपुर: लाखों की ठगी मामले में डेढ़ से फरार फर्जी आईएएस गिरफ्तार

कानपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्नलगंज थाने की पुलिस टीम ने डेढ़ वर्ष से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी आईएएस को छह बंगलिया चौराहे के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त मध्य राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बेनाझाबर ओल्ड कालोनी निवासी अमित सिंह पुत्र सतेन्द्र बहादुर है। फर्जी आईएएस बनकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी का मामला इसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में डेढ़ वर्ष पूर्व था। जिसके बाद से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।

कर्नलगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी आईएएस बुधवार को छह बंगलिया चौराहे के पास चाय पी रहा और कुछ लोगों से नौकरी दिलाने की बात कर रहा है। सटीक सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उक्त आरोेपित को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top