
हरिद्वार, 11 मई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड चार धाम यात्रा के शुरू होने के बाद फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बनाने वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं।हरिद्वार पुलिस सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर हेलीकॉप्टर के फर्जी टिकट बनाने के आरोपित को दबोच लिया।
नगर कोतवाल रितेश शाह के अनुसार रविवार को बीएचईएल निवासी सुनील प्रजापति ने अपने गुजरात निवासी परिचित के साथ हेलीकाप्टर से केदारनाथ जाने के लिए पवनहंस कंपनी का टिकट खुशबु ट्रैवल्स, विल्केश्वर रोड हरिद्वार से किया था। पीड़ित पक्ष ने तीन टिकट के लिए 49500 रुपये का भुगतान किया था। लेकिन जब वह फाटा रुद्रप्रयाग पंहुचे व हैलिकाप्टर में जाने को कहा तो वहाँ मालूम हुआ कि तीनो टिकट फर्जी थे। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया। उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रीयों के साथ ठगी होने पर त्वरित कार्यवाई के निर्देश दिए।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की ओर से दिए गए निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर सिटी हरिद्वार पुलिस ने 01 आरोपित जानी कटारिया पुत्र राधेश्याम निवासी-वशेडी खादर पोस्ट लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ कर इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
