प्रयागराज, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रयागराज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार को मदरसे की आड़ में चल रहे नकली नोट बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। मौके से उड़ीसा निवासी मौलवी समेत उसके गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने 1,30,000 रुपये के नकली नोट के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है।
शहर के अतरसुइया इलाके के एक मदरसे में नकली नोट छापने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। यह खेल मौलवी की देख-रेख में चल रहा था। पुलिस ने मौलवी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 1,30,000 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। बुधवार को आरोपियों को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया। बताया जा रहा है कि यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था। यहां से नकली नोट छापकर कई स्थानों पर सप्लाई किए जा रहे थे। अतरसुइया इलाके में स्थित मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद ए आजम में नकली नोट छापने की फैक्टरी चल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो खलबली मच गई। पुलिस ने मौके से नकली नोट बरामद करते हुए मौलवी मोहम्मद तफ्सीरुल समेत उसके गिरोह के सदस्य मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद और आफरीन को गिरफ्तार कर लिया। मौलवी तफ्सीरुल मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है। गिरोह का सरगना जहीर खान भी उड़ीसा में मौलवी के ही गांव का है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण मोहम्मद अफजल पुत्र मोईद अहमद निवासी अंधीपुर रोड गौसनगर थाना करैली प्रयागराज, मोहम्मद शहिद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी करामात की चौकी थाना करैली को दो गड्डी जिसमें 100-100 नोट के साथ तथा जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर पुत्र साजिद खान निवासी आजाद बस्ती थाना बाशुदेवपुर जनपद भदसर उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर कमरे से एक अदद लैपटाप एचपी कम्पनी का, एक अदद कलर प्रिन्टर, एक अदद कीबोर्ड, एक अदद माउस, दो अदद कटर ब्लेड, एक कैंची, दो स्केल (पटरी), एक अदद इस्तेमाली हरा चमकीला सैलोटेप व तैयार 100-100 रूपये के कुल 1300 नकली नोट जिस पर संख्या 979331 अंकित है तथा कुल 234 पेज पर प्रिन्टेड नकली नोट जिस पर भी संख्या 979331 अंकित है, तीन बन्डल खुला हुआ पेपर जिस पर नकली नोट की छपाई की जा रही थी,बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अब्दुल जाहिर नकली नोट बनाने वाले गैंग का सरगना है। जो मोहम्मद अफजल के साथ मिलकर मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम अतरसुइया में नकली नोट की छपाई करते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि 3 नकली नोट को अपने लोगों के माध्यम से मार्केट में चलाने पर 1 असली नोट जाहिर खान व अफजल को प्राप्त होती है। जाहिर खान व अफजल मिलकर आधार कार्ड छापने वाले स्केनर प्रिंटर से नकली नोट की छपाई करते हैं। मोहम्मद तफसीरूल आरीफीन पुत्र स्व० आशिकुल रहमान प्रयागराज मदरसे के कार्यवाहक प्रिन्सिपल (मौलवी) हैं। जाहिर खान को एक कमरा उक्त कार्य हेतु अलग से दिया गया है।
इस दौरान 100 रुपये के कुल 1300 नोट नकली, .234 पेज छपा हुआ (बिना कटा) नोट, एक लैपटाॅप, माउस, कीबोर्ड व लैपटाॅप चार्जर, एक प्रिन्टर कलर, नोट काटने के लिए कटर ब्लेड दो अदद, एक कैंची, एक इस्तेमाली हरा चमकीला सैलोटेप (नोट पर चिपकाने के लिए), दो स्केल (पटरी) नोट को सीधा काटने के लिए बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र