Haryana

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 4 महिलाओं समेत 20 आरोपी गिरफ्तार

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेंटर से गिरफ्तार किए गए आरोपी।

-आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए जा रहे लैपटॉप व मोबाईल बरामद

-विदेशी मूल के लोगों से ठगी करने वारदातों को देते थे अंजाम

-गुरुग्राम पुलिस ने इस तरह के 9वें फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश

गुरुग्राम, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । विदेशियों के साथ फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से ठगी करने के एक गिरोह का गुरुग्राम पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए जा रहे लैपटॉप व मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस तरह के 9वें फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा है। मौके से 4 महिलाओं समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

23/24 अगस्त 2024 की रात को निरीक्षक मदन लाल, प्रबंधक थाना साईबर दक्षिण गुरुग्राम निरीक्षक मदन लाल की पुलिस टीम को सूत्रों से फर्जी कॉल सेंटर की सूचना मिली थी। बताया गया कि फ्लैट ए-20, ए-21, ए-22 फ्लोरा एवेन्यू सेक्टर-33 सोहना में अवैध/फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाकर विदेशी नागरिकों को कस्टमर सर्विस देने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है। गुरुग्राम साइबर पुलिस की फर्जी कॉल सेंटर के विरुद्ध चलाई जा रही अनूठी पहल ऑपेरशन एंडगेम के तहत कार्यवाही करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशन में एक छापेमारी पुलिस टीम गठित की गई। बताए गए स्थान पर चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर छापा मारा गया। इस दौरान कॉल सेंटर फर्जी/अवैध तरीके से संचालित होना तथा विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी करना पाया गया। मौके से 4 महिलाओं सहित कुल 20 आरोपियों को काबू किया गया।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान महेंद्र बजरंग सिंह, आशीष ओझा, मिनलुन, विडनवांग, विखोंबोउ चावंग, अमौर अबोनमई, नामचुंबो, लब्बोई हाओकिप, अथिहरी लोहरी, के लालबिक्जुअली (महिला), मिनबैते, श्रिया (महिला), पलक (महिला), मनीष कुमार, माओबे संगतम, अचेले (महिला) व रमेश गुरुंग, मोनू कुमार, विनोद शर्मा व शिव बहादुर थापा के रुप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना साईबर अपराध दक्षिण में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी महेंद्र सिंह इस कॉल सेंटर का मैनेजर है। वह अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर इस कॉल सेंटर को चलाता था। महेंद्र सिंह ने बताया कि वह मई-2024 से अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर यह काम कर रहा है। वे

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top