Uttrakhand

ट्रेन की चपेट में आने से फाैजी का हाथ कटा

छुट्टी पर घर आए फौजी का हाथ कटकर हुआ अलग

हल्द्वानी, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक फौजी का हाथ कट गया। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और स्टाफ कर्मियों ने उन्हें गंभीर हालत में एंबुलेस के माध्यम से अस्पताल भेजा।

बताया गया है कि रविवार सुबह हावड़ा एक्सप्रेस हल्द्वानी स्टेशन पर पहुंची तो इलाहाबाद से हावड़ा ट्रेन में आ रहे फौजी राजेंद्र सिंह निवासी हल्द्वानी ट्रेन से उतरते समय असंतुलित हाे गये और पैर स्लिप हो गया। जिससे वह रेलगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर तैनात आरपीएफ और रेलवे स्टेशन के स्टाफ कर्मियों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल को एसटीएच पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। राजेंद्र सिंह भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में है। आज वह छुट्टी पर घर लौटे रहे थे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top