
पूर्वी चंपारण, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।बिहार विधान परिषद के सभागार में टीचर फ्यूचर मेकर्स द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया,जिसमे मोतिहारी प्रखंड के राजकीय मध्य विधालय, धरमुहा में कार्यरत युवा शिक्षक मोहम्मद वहदत फैजी को बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया ।
उनकी इस उपलब्धि पर उनके विधालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार, वरीय शिक्षक दिनेशचन्द्र दास, पुलकर सर, शिवाणी मैम, डॉ मशहूर आलम एम एस कालेज मोतिहारी, डॉ मोहम्मद अताउल्लाह, मोहम्मद रेजाउल्लाह इत्यादि ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन , प्रसिद्ध गणितज्ञ एस के सिन्हा, डॉ निभा मैम एससीईआरटी, डॉ वाणी भूषण, शिक्षाविद् रहमान सर इत्यादि की गरिमामयी उपस्थित में संपन्न हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
