अजमेर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्टाफ क्लब द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंगलवार 14 जनवरी को मेले का आयोजन किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोर्ड प्रशासक महेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा एवं अतिथि वित्तीय सलाहकार रश्मि बिस्सा रहेंगे। मेले का शुभारम्भ बोर्ड प्रशासक द्वारा किया जाएगा।
क्लब सचिव मुकेश घसवा ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार के खाने पीने के व्यंजन रखे है। हाउजी के साथ साथ कई प्रकार के रोचक खेलों और मनमोहक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। मेले में लक्की ड्रॉ का आयोजन भी किया जाएगा। प्रशासक द्वारा लक्की ड्रा निकाला जाएगा। इसमें सभी कार्मिक व अधिकारी व उनके परिजन भाग लेंगे। सह सचिव दिनेश सतरावला व कोषाध्यक्ष रजत झांझरी का मेले में सहयोग रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष