RAJASTHAN

मेले भारतीय संस्कृति के प्रतीक : नीरजा

मेले भारतीय संस्कृति के प्रतीक : नीरजा

धौलपुर, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले प्रसिद्व लोकतीर्थ माता रहना वाली मंदिर एवं लाठ वाली माता मंदिर पर प्रतिवर्ष नवदुर्गा में लगने वाले विशाल लख्खी मेले शनिवार को शुरू हो गए। भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा एवं बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने पूर्ण विधि विधान व मंत्रोउच्चर के साथ हवन पूजन के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस मौके पर भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं। हमारे जिले में माता रहना वाली व माता लाठवाली मंदिर ये दोनों ही मंदिर बड़ी आस्था के केंद्र हैं। जहां हर वर्ष राजस्थान के साथ साथ दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश एवं हरियाणा तक से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इस बार बजट में भी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्षेत्र के रहना वाली माता मंदिर एवं लाठ वाली माता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बजट दिया है। जिससे अब यहां की व्यवस्थाओं में सुधार आएगा और मंदिर पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख रामवती जाटव,राजाखेड़ा तहसीलदार दीप्ति,मरेना नायब तहसीलदार हरिओम शर्मा,भाजपा नेता जयवीर पोसवाल सहित मंदिर पुजारी के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top