Uttar Pradesh

सोमवती अमावस्या को लेकर चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनें

महोबा

महोबा 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय रेलवे की ओर से चित्रकूट धाम में आयोजित होने पौष सोमवती अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दो मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में बेहतर सुविधा मिल सकेगी। 29 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में चित्रकूट धाम में भगवान श्री राम ने वनवास काल के दौरान 12 वर्ष गुजारे हैं। जहां ऐतिहासिक कामदगिरि पर्वत का विशेष महत्व। यहां अमावस्या पर हजारों श्रद्धालु अपनी आस्था और विश्वास के साथ मनोकामना लेकर पहुंचते हैं। जहां सोमवती अमावस्या पर यह संख्या लाखों तक पहुंच जाती है। मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर आवागमन की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे के द्वारा स्पेशल मेला ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

चार दिनों तक मेला स्पेशल का संचालन

29 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक एक मेला स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। जिसका प्रस्थान वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन से 10 बजकर 10 मिनट पर होगा जो कि ओरछा में 10 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी जहां से 10 बजकर 26 मिनट पर प्रस्थान करेगी।और वाया बरूआसागर, निवाडी, मऊरानीपुर , हरपालपुर से महोबा एक बजकर 30 मिनट पर पहुंचकर 1 बजकर मिनट पर प्रस्थान करेगी। जहां शिवरामपुर में ठहराव लेते हुए यह गाडी शाम 5 बजकर 45 मिनट पर चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचेगी।वापसी में इसका चित्रकूट धाम कर्वी से 7 बजकर 25 पर प्रस्थान करेगी। जोकि 9 बजकर 50 मिनट पर महोबा होते हुए वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर रात्रि में 1 बजे पहुँचेगी।

दूसरी मेला स्पेशल का वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी से शाम 8 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान होगा जो कि वाया हरपालपुर 11 बजकर 40 मिनट पर महोबा पहुंचेगी जहां दो मिनट रुकने के बाद प्रस्थान करेगी। जो बांदा होते हुए चित्रकूट धाम कर्वी 3 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी ।

जहां चित्रकूट धाम कर्वी से झाँसी के लिए 4 बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान कर वाया बांदा सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर महोबा पहुंचेगी जहां से 7 बजकर 47 मिनट पर प्रस्थान कर 11 बजकर 10 मिनट पर गाड़ी वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी।

तैयार रहेगी अतिरिक्त रैक

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर गाड़ी संख्या 01809/01810 बाँदा मेमू को चित्रकूट धाम कर्वी तक विस्तारीकृत किया जायेगा। जबकि यात्रियों की संख्या बढ़ने की दशा में एक अतिरिक्त रैक को बाँदा स्टेशन पर स्टैंडबाई मोड़ में तैयार रखा जायेगा ।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top