Chhattisgarh

असफलता ही सफलता की सीढ़ी होती है: शेषनारायण गजेंद्र

खरेंगा स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा के अवसर पर उपस्थित अतिथि व शिक्षकगण।

धमतरी, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा में 28 अप्रैल को वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा प्राचार्य अनीता वैद्य के द्वारा की गई। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी शेषनारायण गजेंद्र ने कहा कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी होती है, परीक्षा, निश्चय ही वह माध्यम है जिसके माध्यम से व्यक्ति अपना भविष्य तय करता है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबाेधित किया।

सर्वप्रथम कक्षा नौंवी का परीक्षा परिणाम घोषित किया। कक्षा नौंवी में प्रथम टकेश्वर निषाद पिता हीराराम निषाद 99.33 प्रतिशत, द्वितीय तुलेश्वरी देव कुमार सोनकर 94.0 प्रतिशत, तृतीय रश्मि यशवंत सोनकर 89.66 प्रतिशत, कक्षा 11वीं कला प्रथम खेमेन्द डोमेश्वर ढीमर 70.8 प्रतिशत , व्दितीय चंद्रप्रभा राजेश चक्रधारी प्रतिशत 68.2 प्रतिशत, तृतीय वेदिका कामता प्रसाद प्राप्तांक 328 65.6 प्रतिशत, विज्ञान संकाय प्रथम थनेश्वर चक्रधारी अनिल चक्रधारी 84.8 प्रतिशत, द्वितीय नूतन पोषण लाल चक्रधारी 77.4 प्रतिशत, लेनिशा संजय कुमार साहू ने 76.4 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय प्रथम रितेश कुमार संतोष कुमार चक्रधारी 77.4 प्रतिशत, द्वितीय भेनु कुमारी नीलकंठ 76.6 प्रतिशत, तृतीय हर्षलता चित्रसेन 74.6 प्रतिशत के साथ सफल हुए।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुभाष साहू सरपंच ग्राम पंचायत खरेंगा नीलम साहू, उपसरपंच डीसेंट साहू ,प्राचार्य अनीता वैद्य एवं शिक्षकगण शेषनारायण गजेंद्र, प्रभु लाल सिन्हा, वीरेंद्र कुमार यादव, कैलाश कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार सोनकर, मनोज साहू, दीपक निषाद प्रफुल्ल नाथ योगी मिथिलेश कुमार, मनेश्वरी वर्मा , नीतू शर्मा, एन राजगढ़िया, अंशिता पचौरी, लेखनी साहू सहित अन्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top