
भागलपुर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के तत्वावधान में रविवार को भागलपुर के गौशाला प्रांगण से भव्य 11वां निशान शोभा यात्रा निकाला गया। यह यात्रा शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से गुजरता हुआ बुढ़ानाथ मंदिर परिसर में जाकर समाप्त हुआ। सबसे पहले महादेव की भव्य आरती शिव भक्तों ने की।
इस भव्य निशान शोभायात्रा में शहर के युवा, वृद्ध, बच्चे और महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी के पीले परिधान और कंधे पर निशान देखते ही बन रहे थे। इस दौरान सभी भक्त जनों ने इस साल की पहली फागुन की होली खेली। सबों ने एक दूसरे को बाबा महादेव के नाम अबीर गुलाल लगाया, जितने भी शिवभक्त अपने कंधों पर निशान लेकर गुजर रहे थे। उन पर फूलों की बरसात की जा रही थी। साथ ही रंग गुलाल ढोल नगाड़े के धुनों पर शिव भक्त थिरकते नजर आ रहे थे। इस दौरान बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के संजय शाह, प्रशांत टेकरीवाल के अलावा काफी संख्या में बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के भक्तगण ओर शहरवासी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
