Maharashtra

फडणवीस ने पुणे में शिवश्रुति केंद्र के दूसरे चरण का उद्घाटन किया

मुंबई, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को पुणे में शिवश्रुति केंद्र के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने शिवश्रुति के अगले चरण के लिए 50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त निधि दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज न केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि एक महान प्रशासक भी थे। उन्होंने महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए काम किया और अंतिम क्षण तक उनकी रक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही सरकार ने शिवश्रुति को ‘मेगा टूरिज्म’ का दर्जा दे दिया हो, लेकिन सभी को शिवश्रुति को पर्यटन केंद्र के रूप में देखने के बजाय प्रेरणा और अध्ययन के केंद्र के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि 36 मिनट में शिवश्रुति में भारत के इतिहास और छत्रपति शिवाजी के स्वराज्य में योगदान को अवर्णनीय तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि शिवाजी के विभिन्न पहलुओं को शिव संस्कृति के माध्यम से जनता के सामने लाया जाना चाहिए। उनके आदेश की जानकारी शिवश्रुति के माध्यम से सभी के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। देश तब तक विकसित नहीं होगा जब तक देशभक्त और अपने इतिहास को जानने वाली पीढ़ी तैयार नहीं होगी। शिव संस्कृति का निर्माण एक राष्ट्रीय कार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी तथा यह कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, सांस्कृतिक कार्य मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार, सांसद मेधा कुलकर्णी, उदयनराजे भोसले, विधायक उमा खापरे, अमित गोरखे, विजय शिवतारे, भीमराव तापकीर, सुनील कांबले, नानासाहेब जाधव, रवींद्र वंजारवाडकर, शिवश्रुति के जगदीश कदम, विनय सहस्त्रबुद्धे, अमृत पुरंदरे आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top