Punjab

लुधियाना में फैक्टरी मालिक ने मां-बेटियों का मुंह काला करके घुमाया

चंडीगढ़, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब के लुधियाना में एक फैक्टरी मालिक ने चोरी के आरोप में एक महिला, उसकी तीन बेटियों और एक युवक का मुंह काला करके घुमाए जाने का घिनौना मामला सामने आया है। उद्योग मालिक ने पांचों के गले में मैं चोर हूं की तख्तियां भी लटकाई। इस घटनाक्रम का कई लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू कर दी है।

लुधियाना के एकजोत नगर में दीप क्लेक्शन नाम से पलविंद्र की कपड़ा फैक्टरी है। उनकी फैक्टरी में काम करने वाली एक महिला, उसकी 3 बेटियों और एक युवक समेत पांच

लाेगाें को कपड़ा चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया था। मालिक ने सीसीटीवी फुटेज देखकर पांचों को बुलाकर कहा कि कई दिन से फैक्टरी से कपड़ा चोरी हो रहा है। यह चोरी उनके द्वारा की जा रही है। इसके बाद वहां हंगामा होने लगा।

मालिक ने पुलिस को सूचना न देकर स्याही मंगवाई और पांचों का मुंह काला कर दिया। इसके बाद तख्ती पर ‘मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही हूं’ लिखकर पांचों के गले में पहना दी। तख्ती में पांचों का नाम भी लिखे गए। इसके बाद सभी काे पूरे मोहल्ले में घुमाया गया। इसी बीच किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस मौके पर भी पहुंची।

फैक्टरी मालिक पलविंद्र के अनुसार उनके यहां चोरी की घटनाएं हो रही थी। जिसमें उक्त महिला, उसकी बेटियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। अन्य कर्मचारियों और आसपास के लोगों की राय लेकर ही उनके मुंह काला कर उन्हें घुमाया गया है।

महिला का कहना है कि उसके साथ रहने वाले युवक अभिषेक ने चोरी की है। उसने कमरे पर सामान लाकर बेचा। हमारी गलती सिर्फ इतनी है कि हमने अभिषेक से चोरी का माल खरीद लिया। फैक्टरी मालिक ने अभिषेक से सबके मुंह काले करवाए। उन लोगों ने मुझे और मेरी बेटियों को डंडे पीटा।

बस्ती जोधेवाल के थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि घटना बहुत ही शर्मनाक है। मानवीय आधार पर मामले की जांच की जाएगी और आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top