हिसार, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के हांसी क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक फैक्टरी संचालक को फाइनेंसर की फर्जी मेल आईडी से मेल भेजकर किस्त के रुपये जमा कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। साइबर थाना पुलिस ने मदनहेड़ी निवासी मंजीत की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में मंजीत ने शनिवार को बताया कि उसने गांव मिर्चपुर में टफन ग्लास की फैक्ट्री लगा रखी है। और इसके लिए उसने चाइना से लोन पर मशीन खरीदी हुई है। उस मशीन की हर महीने 3 लाख 34 हजार रुपये फाइनेंसर के बैंक खातों में जमा करवाता हूं और किश्त के रुपयों को लेकर मेरी चाइना में मेल के माध्यम से बातचीत होती है। मंजीत ने बताया कि 15 मई 2024 को उसकी मेल आईडी पर अनजान मेल आईडी से किस्त के रुपये जमा करवाने को लेकर मेल आई जिसमें बैंक आफ बड़ौदा अयोध्या का खाता नम्बर दिया हुआ था। उसने चैक के माध्यम से 3 लाख 34 हजार रुपये मेरे बैंक खाता से जमा करवा दिए लेकिन मुझे बाद में पता चला कि वह मेल आई डी फ्राड थी क्योंकि मेरे पास अभी चाइना कंपनी से फोन आया कि आपकी बकाया किस्त की पेमेंट नही आई है। कंपनी से फोन आने पर उसे आभास हुआ कि उसके साथ फ्राड मेल आईडी से रुपए जमा करवा कर धोखाधड़ी की गई है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
