
गुवाहाटी, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के बाहरी इलाका सोनपुर थाना क्षेत्र के मारकडोला इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में आज अचानक आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी फैल ग़ई। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की शाम को चौदह माईल स्थित मारकडोला इलाके में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन की चार टीम पहुंची। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
सुजन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड नामक प्लास्टिक की सामग्री तैयार करने वाली फैक्ट्री में आग़ कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
पल्लवी गोगोई इस उद्योग की मालकिन है। हादसे के दौरान मशीन के साथ लाखों रुपए की सामग्री पूरी तरह जल गयी। हालांकि, आग में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
