
हरिद्वार, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक बंद पड़ी फैक्ट्री में अचानक आग लगने से लाखों का समान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इंडस्ट्रीयल एरिए में आग की लपटे देख आस पास के कम्पनी संचालकों में भी हड़कंप मच गया। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है फैक्ट्री में ऑटो मोबाइल की स्लिप बनाई जाती थी। फैक्ट्री में आग लगने से वहां रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। पुलिस फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है। गनीमत रही की फैक्ट्री बंद थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
