Chhattisgarh

ई-पंजीयन प्रणाली में ऑनलाइन पंजीयन शुल्क भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध

जगदलपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला में नवीन एनजीडीआरएस ( नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम)प्रणाली के माध्यम से ई-पंजीयन का प्रारंभ 29 जनवरी 2024 से प्रारंभ किया गया है। ई-स्टाम्पस् ऑनलाईन होने के पश्चात् पंजीयन शुल्क भी ऑनलाइन जमा करने हेतु एनजीडीआरएस प्रणाली की उपरोक्त वेबसाईट के सिटीजन पार्ट में ऑनलाइन, चालान, यूपीआई द्वारा भुगतान के विकल्प की व्यवस्था प्रारंभ किया गया है।

जिला पंजीयक ने बताया कि कलेक्टर निर्देशानुसार 01 अगस्त से पंजीयन हेतु तैयार किये गये निष्पादित दस्तावेज के लिये एनजीडीआरएस प्रणाली की वेबसाईट के सिटीजन पार्ट में की गई व्यवस्था अनुसार ऑन लाइन, चालान, यूपीआई द्वारा पंजीयन शुल्क की राशि ऑन लाइन भुगतान किया जाकर रसीद की प्रिंट अनिवार्यतः लेकर, एपांइटमेंट समयानुसार संबंधित उप पंजीयक कार्यालय जगदलपुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।जिससे दस्तावेज परीक्षणोंपरांत ऑनलाईन भुगतान का सत्यापन किया जा कर ई-पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण की जा सके।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top