Maharashtra

गैर-उपनगरीय खंड पर अनारक्षित टिकटों की अग्रिम बुकिंग की सुविधा

मुंबई, 20 फरवरी, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को गैर-उपनगरीय खंड पर 200 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए तीन दिन पहले (यात्रा के दिन को छोड़कर) अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सुविधा अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) के सभी काउंटरों पर उपलब्ध है, जिससे यात्रियों के लिए टिकट बुक करने में सुविधा और आसानी सुनिश्चित होती है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य टिकट काउंटरों पर खासकर होली, दिवाली, गर्मी/सर्दियों की छुट्टियों, क्रिसमस और अन्य छुट्टियों जैसे पीक यात्रा सीजन के दौरान भीड़ और कतारों को कम करना है। विनीत ने बताया कि बहुत से यात्री अभी भी इस सुविधाजनक प्रावधान से अनभिज्ञ हैं, तथा पश्चिम रेलवे इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। यह सुविधा विशेष रूप से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लाभदायक है, क्योंकि इससे वे अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं तथा टिकट भी पहले से खरीद सकते हैं। इससे पीक ट्रैवल सीजन के दौरान यात्रियों को राहत मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top