Uttrakhand

गंगोत्री शीतकालीन यात्रा में बढ़ेगी सुविधाएं, अपर सचिव सी. रविशंकर ने लिया फीडबैक

जिले के दो दिवसीय दौरे पर बर्फबारी के बीच पहुंचे अपर सचिव।।
जिले के दो दिवसीय दौरे पर बर्फबारी के बीच पहुंचे अपर सचिव।।

उत्तरकाशी, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी के बीच अपर सचिव सी. रविशंकर ने गंगोत्री शीतकालीन यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को उत्तरकाशी पहुंचे और शीतकालीन यात्रा से संबंधित महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अपर सचिव रविशंकर ने कहा कि गंगोत्री शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देना राज्य सरकार की विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुगण हर्षिल क्षेत्र के अद्भुत नैसर्गिक सौंदर्य, बर्फबारी और तप्तकुंड के गर्म पानी का अनुभव कर रहे हैं, जो इस यात्रा का खास आकर्षण है। उन्होंने शीतकालीन यात्रा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संचालन की बात करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। रविशंकर ने कहा कि शासन स्तर से शीतकालीन यात्रा को और भी सुविधाजनक, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएंगे। अपर सचिव ने बर्फबारी के बीच गंगोत्री मार्ग पर सुक्खी टॉप क्षेत्र तक का निरीक्षण किया और शीतकालीन यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय निवासियों और यात्रियों से भी बातचीत की और यात्रा को लेकर उनके विचार और सुझाव प्राप्त किए। रविशंकर ने कहा कि शासन सरकार इस क्षेत्र की यात्रा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है। उन्होंने यात्रियों से भी आग्रह किया कि वे शीतकालीन यात्रा के संबंध में अपने फीडबैक साझा करें, ताकि व्यवस्थाओं में सुधार किया जा सके। भटवाड़ी में ग्रामीणों के साथ बैठक में उन्होंने गंगोत्री मार्ग के चौड़ीकरण और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुधार के लिए जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला, भटवाड़ी ब्लॉक की प्रशासक विनीता रावत, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी, खंड विकास अधिकारी अमित मंमगाईं, तहसीलदार सुरेश सेमवाल आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top