WORLD

काठमांडू के मेयर बालेन और पीएम ओली के बीच फेसबुक वार

Oli and Balen

-सिर्फ तीन घंटे में प्रधानमंत्री ओली के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट को 70 हजार लोगो ने अनफॉलो कर दिया

काठमांडू, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और काठमांडू के मेयर बालेन्द्र शाह के बीच फेसबुक वार चल रहा है। एक फेसबुक पोस्ट को लेकर शुरू हुए विवाद ने अब यह रंग ले लिया है कि मेयर बालेन के समर्थकों ने अनफॉलो ओली की मुहिम चला दी है। नतीजतन, सिर्फ तीन घंटे में प्रधानमंत्री ओली के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट को 70 हजार लोगो ने अनफॉलो कर दिया है।

दरअसल, यह मामला मेयर बालेन शाह के एक फेसबुक स्टेटस से शुरू हुआ, जिसमें मेयर शाह ने केपी ओली की पार्टी की एक महिला विधायक पर अपने घरेलू कामदार के रूप में नाबालिग बच्ची को रखने और उसे शारीरिक तथा मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया था। इस फेसबुक स्टेटस में मेयर बालेन ने प्रधानमंत्री ओली को यह सुझाव दिया था कि वो अपने सांसदों विधायकों को राजनीति के अलावा थोड़ा सामाजिक संस्कार भी सिखाए।

मेयर बालेन के इस फेसबुक स्टेटस के बाद ओली के समर्थकों ने फेसबुक को लगातार रिपोर्ट किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि फेसबुक ने मेयर की इस पोस्ट को ही हटा दिया। इस कदम को ओली समर्थकों ने अपनी जीत के रूप में लिया। फेसबुक की तरफ से अपनी पोस्ट हटाने के बाद फिर से मेयर बालेन ने एक और स्टेटस लिखा – ‘फेसबुक का स्टेटस हटाने की नहीं आरोपी को पकड़ने की हिम्मत दिखाओ।’

इसके बाद से ही बालेन के समर्थकों ने अनफॉलो ओली अभियान की शुरुआत की। बुधवार को सुबह 10 बजे तक केपी शर्मा ओली के वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 667K यानि 6 लाख 67 हजार था। मेयर के समर्थकों द्वारा अनफॉलो का अभियान चलाने के तीन घंटे में यानि दोपहर के एक बजे तक ओली के फॉलोवर की संख्या घट कर 592K हो गई है। यानि कि ओली को अनफॉलो करने वालों की संख्या सिर्फ तीन घंटे में 75 हजार हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top