West Bengal

सेवा भारती की पहल पर नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

सेवा भारती की पहल पर नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

शिविर में 2215 रोगियों का नेत्र जांच और 496 का फेको ऑपरेशन

कोलकाता, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । सेवा भारती के तत्वावधान में पांच दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 496 रोगियों का फेको मोतियाबिंद ऑपरेशन और 1402 रोगियों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किये गये।

इस नेत्र शिविर में मुख्य संरक्षक सुरेश कुमार मानकसिया, जूही बिश्वास (पूर्व बोरो चेयरमैन और वार्ड 81 पार्षद), संस्थापक ट्रस्टी रामानंद रस्तोगी, बसंत पारख उपस्थिति थे।

शिविर में अन्य उपस्थित लोगों में गोपाल मोहन केडिया, मुरारी लाल दीवान और लीनस क्लब की अध्यक्ष सुमन बागला तथा अन्य ट्रस्टी – इंदर चंद गुप्ता (अध्यक्ष), दिलीप चौधरी, गिरधारी लाल चुघ और रमेश कुमार माहेश्वरी शामिल थे।

जाने-माने आयकर सलाहकार नारायण जैन ने इस पहल की जमकर प्रशंसा की।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप

Most Popular

To Top