Madhya Pradesh

जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक मशीनों से होगा नेत्र रोग का उपचारः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

उप मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय का किया भ्रमण

– उप मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय का किया भ्रमण

रीवा, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिला चिकित्सालय में सर्वसुविधायुक्त ऑपरेशन थियेटर में अब अत्याधुनिक मशीनों से नेत्र रोगियों का उपचार होगा तथा जटिल नेत्र सर्जरी भी की जायेगी। इस सुविधा के हो जाने से अब नेत्र रोगियों को अत्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने यह बातें शनिवार को रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान कही। उन्होंने इस दौरान जिला अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर की सुविधाओं का अवलोकन किया।

उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर को 76 लाख रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनाकर अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन ओपीडी तथा चिकित्सालय विस्तार भवन का निरीक्षण कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को निर्देश निर्माण एजेंसी को दिये। इस दौरान अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ. एमएल गुप्ता, नेत्र चिकित्सक डॉ. नेहा तिवारी सहित चिकित्सक व अन्य जन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top