RAJASTHAN

माउंट आबू में सवेरे-शाम ठंड के तेवर तीखे

मौसम विभाग

जयपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में मौसम बदल रहा है। कई जिलों में कोहरे का सितम जारी है। तेज सर्द हवा के साथ विजिबिलिटी कम हुई है। साथ ही कुछ जिलों में ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। राजस्थान का मौसम 25 से 28 नवम्बर तक मुख्यतः शुष्क बने रहने की सम्भावना है।

राजस्थान में रात के पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 6.4 डिग्री मापा गया। इसके अलावा आठ शहरों में रात का पारा दस डिग्री से नीचे मापा गया। पर्यटन स्थल माउंट आबू में सर्दी ने अपने पांव पसारने आरंभ कर दिए हैं। सवेरे ठंड के तेवर तीखे रहने से लोगों ने ऊनी लबादों में लिपटने के बाद ही कामकाज शुरू किए। रात्रि के समय सर्दी से बचने की जुगत में लोगों ने भारी भरकम रजाइयों का सहारा लिया। सवेरे शहर में घना कोहरा छाया रहा, जो दिन चढऩे के बाद करीब दस बजे तक गायब हो गया। सवेरे-शाम लोग अलाव तापकर सर्दी से निजात पाने का जतन करते देखे गए। तापमान में मामूली सी गिरावट रही।

अजमेर में 11.3, भीलवाड़ा में 10.4, वनस्थली में 10.8, अलवर में 10.8, जयपुर में 14.6, पिलानी में 13.2, सीकर में 10, काेटा में 12.2, चित्ताैड़गढ़ में 10.4, डबाेक में 10, धाैलपुर में 12.1, अंता बारां में 11.1, सिराेही में 11, फतहपुर में 8.5, कराैली में 10, बाड़मेर में 14.1, जैसलमेर में 14.9, जाेधपुर में 12.9, फलाेदी में 16.4, बीकानेर में 14.4, चूरू में 11.2, श्रीगंगानगर में 15.7, संगरिया में 11.9 और जालाेर में 9.8 डिग्री न्यूनतम तापमान मापा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top