CRIME

बलिया में पूर्व चेयरमैन से विश्नोई गैंग के नाम पर मांगी गई दस करोड़ की रंगदारी

पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्त

बलिया, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

बलिया जिले के बेल्थरारोड नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता दिनेश गुप्त से बिश्नोई गैंग के नाम पर दस करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। यह रंगदारी चिट्ठी के जरिए मांगी गई है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व चेयरमैन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बेल्थरारोड नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन रेनू गुप्ता के पति दिनेश गुप्त के पते पर डाक विभाग से 29 नवम्बर को एक चिट्ठी आई। जिसमें बिश्नोई एम गैंग का जिक्र करते हुए धंधे के लिए दस करोड़ तत्काल देने की मांग की गई है। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। इस सम्बंध में पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्त ने अपने एक बयान में कहा है कि 29 नवम्बर को मैं लखनऊ से आया तो मुझे डाक विभाग से पोस्टमैन के द्वारा पीले रंग के लिफाफे में एक चिट्ठी मिली। जिस पर किसी डाकघर का नाम नहीं लिखा है। सिर्फ दस रुपये का रसीदी टिकट लगा है। चिट्ठी में भेजने वाले का नाम हरेंद्र सिंह और पता जीकेपी लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि मुझे धंधे में दस करोड़ रुपये चाहिए जल्दी। एल विश्नोई एम गैंग। गुप्त ने कहा कि मैंने थाने को तत्काल सूचित कर दिया था। 30 नवम्बर को लिखित रूप में भी सूचना दे दिया है। इस सम्बंध में उभांव थाने के निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि पूर्व चेयरमैन की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। पुलिस के उच्चाधिकारी इस मामले को लेकर सतर्क हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top