Haryana

फरीदाबाद : गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम पर कारोबारी से मांगी रंगदारी

रंगदारी मांगने का फाइल फोटो

फरीदाबाद, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेक्टर-12 में पुरानी कारों की खरीद बिक्री के कारोबारी से अनजान नंबर से फोन करके गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने पहले तो डर की वजह से पुलिस में शिकायत नहीं दी। इसके बाद उसने यह बात अपने एडवोकेट भतीजे को बताई। इसके बाद भतीजे के कहने पर संजीव ने गुरुवार को थाने में शिकायत देकर फोन करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। ऐसा ही एक मामला पांच दिन पहले पलवल में आया था। उसमें भी कारोबारी से फोन करके नीरज फरीदपुरिया के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी।

पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया था। जिनका फरीदपुरिया से कोई लेना देना नहीं था। बस केवल डराने के लिए फरीदपुरिया का नाम प्रयोग किया गया था। ओल्ड फरीदाबाद के बस्सा पाड़ा में रहने वाले संजीव कुमार को तीन दिन पहले अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले अपना नाम नीरज फरीदपुरिया बताते हुए कहा तुम बहुत पैसा कमा रहे हो। अब एक करोड़ रुपये का इंतजाम कर लो। युवक ने धमकी देते हुए कहा कि वह दो दिन बाद फिर से फोन करेगा। अगर पैसा नहीं दिया तो परिणाम बुरा होगा। संजीव सेक्टर-12 मे पुरानी कार के खरीद बिक्री का काम करते है।

धमकी के बाद कारोबारी डर गए। उन्होंने धमकी वाली बात दो दिन किसी को नहीं बताई। फिर तीसरे दिन संजीव ने यह बात अपने भतीजे हरीश पराशर को बताई। हरीश पराशर ने कहा कि आपको थाने में मामले की शिकायत करनी चाहिए। इसके बाद संजीव ने धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार धमकी देने वाली की काल ट्रेस की जा रही है। दोबारा संजीव को कोई धमकी वाला फोन नहीं आया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर शर्मा

Most Popular

To Top