हरिद्वार, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बालिका को डरा-धमका कर दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपित को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि भभूता वाला बाग निवासी एक बुजुर्ग महिला ने शिकायत दी कि मंगलवार को उसकी 14 वर्षीय पोती घर के पास एक दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। काफी वक्त गुजरने के बाद भी उसकी नहीं आई तो वह दुकान पर गई, जहां दुकानदार ने उसकी पोती को दुकान से बाहर बुलाया। आरोप है कि उसकी पोती से जबरन दुष्कर्म किया गया है। पोती के विरोध करने पर उसे धमकी देकर डराया गया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि नाबालिग के माता पिता नहीं है। वह कनखल में अपनी बुआ के घर रहती है। करीब पंद्रह दिन पूर्व ही यहां अपनी दादी के घर रहने के लिए आई थी। कोतवाल ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पोक्सो ऐक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित उपेन्द्र चौधरी (74) पुत्र राम रुप चौधरी निवासी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला