Haryana

हिसार : मतदान प्रक्रिया को बेहतर ढंग से संपन्न कराने काे किए व्यापक प्रबंध

चुनाव बारे आवश्यक निर्देश देते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया।

राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों व मतदाताओं को निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित करने का किया आह्वान

हिसार, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में विधानसभा चुनाव पूर्ण निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिप्रिय ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करने के साथ ही चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना करवाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रशासन अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिप्रिय ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से हर गतिविधि पर नज़र रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर मतदाताओं को मतदान केंद्र में किसी भी रूप से अपने मोबाइल का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्र में यदि कोई मतदाता अपने मोबाइल का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता शनिवार, 5 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर जरूर जाएं।

मतदान केंद्र पर अपने साथ मतदाता पहचान पत्र, फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई की ओर से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकार तथा सार्वजनिक उपक्रमों या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारियों के फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों एवं विधायकों को जारी सरकारी पहचान पत्र और दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड (यूडीआईडी) में से कोई भी डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी दिखाकर मतदान किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top