Uttar Pradesh

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष को काले झंडे दिखा जताया विरोध

महोबा
काले झंडे दिखाते शिक्षक

महोबा 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन में शामिल होने रविवार को पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष का काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया। इस दौरान विरोध कर रहे शिक्षकों को पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजन स्थल जाने से रोक दिया गया।

जनपद मुख्यालय स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में रविवार को जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन एवं मनोनयन की कार्यवाही की गयी। जहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो संगठन की पूर्व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने काले झंडे दिखाए । पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन गुप्ता ने संगठन के प्रदेश नेतृत्व पर आरोप लगाया कि संगठन के संविधान के विपरीत जाकर निर्वाचन कराया जा रहा है ।उनके समर्थन में 95 फ़ीसदी कार्यकारिणी होने के बाद भी निर्वाचन अपने हिसाब से कराया जा रहा है जिसका वह और उनके साथी पुरजोर विरोध करते हैं जिसके लिए आज उनकी पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारी शिक्षक हमीरपुर चुंगी में एकत्र हुए और हांथों में काला झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष कार्यक्रम स्थल सेवायोजन कार्यालय की ओर रवाना हुए जहां पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए केवल एक दर्जन पूर्व पदाधिकारियों को ही आगे जाने की अनुमति दी और बाकी लोगों को आगे जाने से रोक दिया। जब पदाधिकारी सेवायोजन कार्यालय के अंदर जाने लगे तो पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर सभी को अंदर जाने से रोक दिया।

पुलिस द्वारा राेके जाने के बाद कार्यक्रम स्थल के गेट पर खड़े होकर पूर्व पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारी दिनेश रावत, ज्योति प्रकाश तिवारी, रमाकांत मिश्रा, प्रशांत सक्सेना, राहुल सिंह परिहार, विकास पचौरी, रविकरण त्रिपाठी, वीरेंद्र प्रजापति, देवेश तिवारी, जीतेंद्र आर्य, राममोहन मिश्रा, राकेश शर्मा, संदीप सिंह परिहार, जोनू, मुस्ताक अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।

(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top