सुकमा, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नवीन कैम्प रायगुड़ेम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करकनगुड़ा, भीमापुरम जंगल मे नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हट गए। मुठभेड़ के उपरांत घटना स्थल का सर्चिंग करने पर सुरक्षा बलों ने विस्फोटक सामग्री व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया है।
एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 04 दिसंबर को 223 वाहिनी सीआरपीएफ, 206 कोबरा वाहिनी एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भीमापुरम, करकनगुड़ा व रायगुड़ेम व आस-पास जंगल क्षेत्र में रवाना हुए थे। अभियान के दौरान 04 दिसंबर को दोपहर लगभग सवा दो बजे ग्राम करकनगुड़ा, भीमापुरम केे पास पीएलजीए बटालियन के सशस्त्र माओवादी एवं जगरगुण्डा एरिया कमेटी के नक्सलियों के द्वारा पूर्व से घात लगाकर सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया। जिस पर सुरक्षा बलों द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया।दोनों ओर से लगभग 20-25 मिनट तक फायरिंग हुई। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर चले गए। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का सर्च करने पर मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियों को बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार काे हुई मुठभेड़ में एक डीआरजी का जवान प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी बलिदान हो गया है। बिरेंद्र कुमार सोरी कांकेर के नरहरपुर के रहने वाले थे।
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर