Chhattisgarh

सुकमा के मेट्टागुड़ा के जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाई विस्फोटक सामग्री बरामद

: मेट्टागुड़ा के जंगल में नक्सलियों के छुपाये हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री हुआ बरामद

सुकमा, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मेट्टागुड़ा नवीन कैम्प अंतर्गत पीएलजीए बटालियन के कोर जोन मेट्टागुड़ा के जंगल में नक्सलियों के छुपाये हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री संचार संसाधन सहित अन्य सामाग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है।

एसपी किरण चव्हाण ने शुक्रवार को बताया है कि बताया कि नवीन कैम्प मेट्टागुड़ा से दुलेड की ओर जंगल क्षेत्र मे नक्सलियों की उपस्थित की सूचना पर कोबरा,सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। वहीं नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर को जिला पुलिस बल, 203 कोबरा वाहिनी, बी कंपनी एवं वायपी 131वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए चिंतागुफा थाना अंतर्गत नवीन कैंम्प मेंट्टागुडा के जंगल क्षेत्र में रवाना हुए थे। अभियान के दौरान 27 फरवरी को दोपहर 02:30 बजे ग्राम मेटागुड़ा के जंगल क्षेत्र में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, संचार संसाधन व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। सभी जवान सुरक्षित है।सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई है।

बरामद सामग्री-दो बैग लगभग 25 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड गन पाउडर , 3 रेडियो सेट चार्जिंग यूनिट ,दो चार्जिंग कंट्रोलर यूनिट , दो कनेक्टिंग वायर , 01 पॉकेट रेडियो सेट 01 नग, मेडिसिन ट्यूब, 5 पेज कूरियर संदेश तथा दवाइंया बरामद की गई हैं ।

(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर

Most Popular

To Top