HEADLINES

अमृतसर में बन्द पुलिस चौकी के बाहर धमाका 

चण्डीगढ़, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । अमृतसर में शुक्रवार की सुबह एक बन्द हो चुकी पुलिस चौकी के बाहर धमाका हुआ है। इससे पहले पिछले सप्ताह ही अजनाला पुलिस थाने के बाहर से आईईडी बरामद किया गया था। वहां पर भी धमाके की योजना थी।

अमृतसर की गुरबख्श नगर चौकी को पिछले साल बन्द कर दिया गया था। इस चौकी में संबंधित थाने का सामान रखा जाता है। आज यहां सुबह एक धमाका हुआ।धमाके से कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब तीन बजे बम धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। लोग घरों से बाहर निकल आये और चारों तरफ अफरा तफरी फैल गई।

धमाके के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। एडीसीपी शहरी विशालजीत सिंह के अनुसार, धमाके से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। धमाका किस कारण से हुआ, इसके लिए फोरेंसिक व अन्य टीमों को बुलाया गया है। अभी पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि धमाका किन कारणों से हुआ है।

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top