– यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने इस विस्फोट को अंजाम देने का दावा किया
मॉस्को, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रूस की राजधानी मॉस्को में आज सुबह शक्तिशाली विस्फोट में रूस के परमाणु सेना प्रमुख इगोर किरिलोव और उनके सहयोगी की मौत हो गई। यह विस्फोट राजधानी के दक्षिण पूर्वी हिस्से में रियाजान्स्की एवेन्यू में एक आवासीय भवन के प्रवेश द्वार पर हुआ। रूसी जांच समिति के मॉस्को विभाग ने इसे हमला मानते हुए आपराधिक जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हमले के पीछे की परिस्थितियों की जांच की जा रही है। यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने इस विस्फोट को अंजाम देने का दावा किया है।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार रूसी जांच समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह शक्तिशाली विस्फोट मॉस्को में रियाजान्स्की एवेन्यू में एक आवासीय भवन के प्रवेश द्वार पर हुआ। प्रवेश द्वार के पास स्कूटर में रखे गए विस्फोटक उपकरण के फटने से रूस के विकिरण, रासायनिक और जैविक सुरक्षा सैनिकों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव और उनके सहयोगी की मौके पर मौत हो गई। जांच समिति की प्रवक्ता पेट्रेंको ने कहा कि समिति के मॉस्को विभाग ने इसे हमला मानते हुए आपराधिक जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हमले के पीछे की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
एक अन्य रिपोर्ट में यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने दावा किया है कि उसने इस विस्फोट को अंजाम दिया। इस दावे पर प्रवक्ता पेट्रेंको ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और संचालन से जुड़ी सेवा घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2022 में यूक्रेन में शुरू हुए रूस के सैन्य अभियान के दौरान प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोप में यूक्रेन की एक अदालत ने किरिलोव की गैर मौजूदगी में उन्हें 16 दिसंबर को सजा सुनाई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद