पुलिस व प्रशासन पड़ताल में जुटा
झांसी, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । समथर थाना क्षेत्र में खेत में संचालित हो रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके में आधा दर्जन से अधिक कार्य कर रहेलाेग झुलस गए। सभी को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया गया है। आगजनी की घटना पर काबू पा लिया गया है। सूचना पर पुलिस ओर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
समथर थाना क्षेत्र में मुगयाना मोहल्ला स्थित पहाड़पुरा तिराहे पर खेत में अरमान की कोठी पर अवैध रूप से संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री में पटाखा निर्माण किया जा रहा था। बताया गया है कि यह पटाखा फैक्ट्री नामचीन पटाखा व्यापारी के भाई की है और वह अवैध रूप से पटाखा निर्माण करवा रहा था। दोपहर को अचानक फैक्ट्री के अंदर से जोरदार धमाके की आवाज आई और आग लग गई। आग और धमाके को देख हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आग के तांडव के बीच झुलसी अवस्था में कार्य करने वाली महिलाओं व अन्य लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वही सूचना पर एसडीएम प्रदीप व सीओ मोंठ समेत कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। इधर काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया था। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसडीएम ने बताया कि मामले में पड़ताल जारी है।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया