
हरिद्वार, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में हुए धमाके का कारण पहले थिनर के ड्रम को तोड़ते के कारण विस्फोट होना बताया जा रहा था, मगर जांच में कहानी कुछ और ही निकली। अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। असल में जहां धमाका हुआ वहां अवैध पटाखा फैक्ट्री का खेल चल रहा था।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने सोमवार को हुई इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाके की वजह थिनर नहीं, बल्कि गोदाम में चल रहा अवैध पटाखा निर्माण था। इस मामले में पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में सोमवार को सुबह एक कबाड़ी के गोदाम में अचानक तेज धमाका हो गया था।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि धमाका गोदाम में रखे थिनर ड्रमों के फटने से हुआ है। हादसे के वक्त गोदाम में काम कर रहे कई लोग इसकी चपेट में आ गए थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस धमाके से गोदाम में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया।
घटना के बाद एफएसएल और बम स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें बारूद और अन्य खतरनाक पदार्थों के अवशेष मिले हैं। शौकीन नाम का युवक आतिशबाजी के बम बनाने का कारोबार अवैध रूप से कर रहा था।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
