Jammu & Kashmir

जीएमसी राजौरी का स्पष्टीकरणः कोटली गांव में कोई रहस्यमयी बीमारी नहीं, केवल मौसमी गैस्ट्रोएन्टराइटिस के मामले

जम्मू,, 10 जून (Udaipur Kiran) । गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजौरी ने स्पष्ट किया है कि कोटली (बगला) गांव में सामने आए बीमारियों के मामले किसी रहस्यमयी बीमारी के नहीं हैं, बल्कि यह सामान्य गैस्ट्रोएन्टराइटिस के मौसमी मामले हैं। जीएमसी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी बीमारी के फैलने की खबरें प्रसारित हो रही हैं, जो तथ्यहीन हैं। बयान में बताया गया है कि हाल ही में गैस्ट्रोएन्टराइटिस के 11 मरीज भर्ती किए गए थे, जिनमें से 10 को छुट्टी दी जा चुकी है। सभी नमूनों की जांच की गई है और पुष्टि हुई है कि यह केवल सामान्य गैस्ट्रोएन्टराइटिस के मामले हैं। जीएमसी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top