HEADLINES

महात्मा गांधी की पुरानी प्रतिमा हटाने के मामले में ​स्थिति स्पष्ट करें

नैनीताल हाईकोर्ट।

नैनीताल, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट ने तल्लीताल चौराहे से महात्मा गांधी की पुरानी प्रतिमा को हटाने व हैरिटेज पोस्ट ऑफिस को ध्वस्त करने, लकड़ी टाल के पास बलियानाला के ऊपर भारी भरकम पार्किंग बनाने के मामले में ​स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य न्यायधीश नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार प्रो.उमा भट्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था​ कि तल्लीताल चौराहे के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के नाम पर तल्लीताल से कई दशक पूर्व स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटाया जा रहा है और ऐतिहासिक पोस्ट ऑफिस को ध्वस्त किया जा रहा है। जबकि उन्हें संरक्षित किया जाना चाहिए।

सुनवाई के बाद जिला विकास प्राधिकरण व कार्यदायी संस्थाओं को 19 फरवरी को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top