West Bengal

बजट पर परिचर्चा में विशेषज्ञों ने प्रस्तावों की सराहना की

कैप्शन: सेमिनार का उद्घाटन डुव्वुरु आर.एल. रेड्डी, राजेश कुमार, राकेश कुमार, शिशिर बाजोरिया, नारायण जैन, आरएस उपाध्याय, एसएम सुराणा, ओपी झुनझुनवाला और केएन गुप्ता ने किया।

कोलकाता, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय बजट 2025-26 को समझने और उस पर चर्चा करने के लिए कोलकाता के सैटरडे क्लब में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण, कोलकाता के उपाध्यक्ष डुव्वुरु आर.एल. रेड्डी ने किया। उन्होंने कहा कि बजट प्रस्तावों को ठीक से समझने और उनके प्रभावों पर चर्चा करना बेहद जरूरी है।

सेमिनार में आईआईएम शिलांग के अध्यक्ष शिशिर बाजोरिया ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त आरएस उपाध्याय ने आयकर विभाग के बदलते स्वरूप और कर संग्रहण में हो रहे परिवर्तनों पर प्रकाश डाला।

अधिवक्ता नारायण जैन ने नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगाने के प्रस्ताव की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी और उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी। इसके अलावा, कर निर्धारण वर्ष के अंत में अद्यतन रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा को दो साल से बढ़ाकर चार साल करने के निर्णय को भी उन्होंने सकारात्मक बताया।

अधिवक्ता एसएम सुराणा ने धर्मार्थ ट्रस्टों और संस्थानों को दी गई कर राहत का स्वागत किया। उन्होंने सुझाव दिया कि आयकर प्रावधानों को और स्पष्ट तरीके से परिभाषित किया जाए, ताकि संबंधित धाराओं में आवश्यक संशोधन किए जा सकें।

सेमिनार का आयोजन कलकत्ता सिटीजन्स इनिशिएटिव एंड कंसर्न फॉर कलकत्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर कंसर्न फॉर कलकत्ता के अध्यक्ष ओ.पी. झुनझुनवाला ने स्वागत भाषण दिया, जबकि कलकत्ता सिटीजन्स इनिशिएटिव के महासचिव सीए के.एन. गुप्ता ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का संचालन सीए मुस्कान सेठिया ने किया। सेमिनार को डीबीएस बैंक, बेंगानी एक्सपोर्ट्स, मारोती एडवाइजर्स, एनसीएलटी कोलकाता बार एसोसिएशन, राजस्थान बंगाल मैत्री परिषद, लीगल रिलीफ सोसाइटी और चूरू नागरिक परिषद का सहयोग प्राप्त हुआ।

इस सेमिनार में पवन पहाड़िया, लेखा शर्मा, अधिवक्ता रमाकांत सुरेलिया, बी.एल. दुगड़, सीए सुनील सुराणा, आरपी सराफ, सुभद्रा घोष, शिल्पी मल्लिक, केसी तिवारी और विनीता बर्मन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top