कठुआ 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जीडीसी मढ़हीन के रेड रिबन क्लब ने कॉलेज में एचआईवी एड्स विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया।
अपने संबोधन में उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि एड्स के खिलाफ लड़ाई में युवा ही महत्वपूर्ण हैं। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करके, हम उन्हें वायरस से बचाने के लिए सशक्त बना सकते हैं, हम पूरे समाज में व्याप्त चुप्पी के घेरे को तोड़ सकते हैं। शैक्षणिक संस्थानों में प्रभावी माहौल बनाकर हम युवाओं के उत्साह और भविष्य के सपनों को महामारी से निपटने के लिए शक्तिशाली उपकरणों में बदल सकते हैं। विस्तृत विशेषज्ञ व्याख्यान जीएमसी कठुआ की डॉ. तेजस्वनी शर्मा और डॉ. सोमानी गुप्ता द्वारा दिया गया। डॉ. तेजस्वनी शर्मा ने अपने व्याख्यान में इतिहास, ऊष्मायन अवधि, वैश्विक परिदृश्य, भारतीय परिदृश्य, महामारी विज्ञान और वर्ष 2024 की थीम के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा डॉ. सोमानी गुप्ता ने एचआईवी/एड्स के निदान और उपचार के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. बलबिंदर सिंह की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य संकाय सदस्य प्रोफेसर संदीप चौधरी, डॉ अरुण देव सिंह, डॉ शालू, प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर दीक्षा, प्रोफेसर मीनू, प्रोफेसर अर्पणा प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर साकिब और प्रोफेसर अमितिका भी कार्यक्रम में शामिल हुए। औपचारिक स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुनीषा देवी और प्रोफेसर मनु सैनी द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और व्याख्यान के बाद कई प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं को दूर किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया