Uttrakhand

एनसीसी के बी प्रमाण पत्र के लिए आयोजित की गई प्रयोगात्मक परीक्षा

प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान

हरिद्वार, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में एनसीसी की वरिष्ठ स्कन्ध के बी प्रमाण पत्र प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया। वाहिनी के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर लगभग 725 एनसीसी कैडेट्स ने प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रतिभाग किया। कर्नल कुंदन शर्मा सेना मेडल एवं कर्नल गौरव प्रसाद नौगाई के निर्देशन में प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। प्रयोगात्मक परीक्षा में ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट- बैटल क्राफ्ट व करेंट अफेयर्स आदि विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

कर्नल कुंदन शर्मा ने परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं का ऐसा संगठन है जिसका उद्देश्य युवाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता प्रदान करना है। एनसीसी में ऐसे युवाओं का चयन किया जाए जो मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से स्वस्थ हो और जिनमें अपने देश के प्रति देशभक्ति का जज्बा और देशवासियों की सेवा करने का भाव हो।

परीक्षा के सफल आयोजन में मेजर डॉ. गौतम वीर, कैप्टन विशाल शर्मा, कैप्टन सुशील आर्य, कैप्टन अजय कौशिक, कैप्टन आलोक कंडवाल, कैप्टन रविंदर, कैप्टन धर्म सिंह, कैप्टन अश्विनी कुमार, ले. डॉ. अपर्णा शर्मा, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार पंकज पाल, श्याम सिंह, हवलदार केशवानंद, नायक सन्दीप, संतोष कुमार, सीटीओ वंदना, तृप्ति कपूर, ज्योति बडोला, सन्दीप बुड़ाकोटी आदि परीक्षा कराने में उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top